सुजानगढ.: निकटवर्ती गनोङा रोङ पर रविवार को रात्रि को करीब साढे आठ बजे शराब के नशे में धुत एक जीप चालक द्वारा दो मोटरसाइकिलों पर सवार अलग अलग लोगों को टक्कर मार दिये जाने के कारण उन पर सवार तीन जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर शेरमोहम्मद मणिहार निवासी सुजानगढ., सोहनलाल भारी पुत्र शेराराम निवासी सुजानगढ. को शराब के नशे में धुत चालक ने टक्कर मार दी जिससे उनकों गंभीर चोटे आई। इसी प्रकार उक्त मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद इमरान जो कि एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार था को भी उक्त शराब के नशे में धुत चालक ने टक्कर मार दी जिससे इमरान पुत्र इब्राहीम खाँ घायल हो गया। घायलों के साथ आये लोगों ने बताया कि जीप के चाले ने शराब के नशे में उक्त वारदातों को अंजाम दिया। घटना के बाद लोगों ने उक्त तीनों घायलों को सुजानगढ. के सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए पहुँचाया जहाँ उनका उपचार किया गया।
Guys u r The best…..!!
Thanks To all Members Of Sujangarhonline.com
U are Provide us latest news Of sujangarh Anywhere I Like Really very Much ur Website……<3
Sujangarh Rocks……
Special Thanks To Mr Zishan Bhati….