सुजानगढ.: समाजवादी पार्टी के चूरू जिला संयोजक सुरेन्द्र भार्गव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंहगाई से त्रस्त गरीब जनता का मजाक उङाने वाले शिक्षामंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल को बर्खास्त करने की माँग मुख्यमंत्री से की है। भार्गव ने अपने बयान में श्रम मंत्री के बयान की निन्दा कते हुए कहा कि जयपुर के बिङला सभगार में भामाशाहों को सम्मानित करने के अवसर पर शिक्षा मंत्री का यह कहना कि महंगाई है ही नहीं, गरीब भी दिन में चार कपङे बदलता है, यदि यह सच है तो कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ नारे को झुठलायेगा। दिन में चार बार कपङे बदलने वाले गरीब को बीपीएल सूची में चयनित क्यों किया जावे? क्यों ऐसे परिवारों को मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करवाई जावे? जब गरीब है ही नहीं हो गरीबों के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाएँ बन्द नहीं कर देनी चाहिए? भार्गव ने माँग कि है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री द्वारा इस प्रकार महंगाई से त्रस्त गरीबों का मजाक उङाया है, जिसके लिए सुशासन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री को उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।
यह बयान काफी निराशाजनक है।
This is very sadfully & I don’t agree with this.
यह बयान काफी निराशाजनक है।
mantri je ke purani aadat ha koi nai bat nahiha iska javab log dege
me.mr surender.bhargav.ki.bat.ka.samertan.karta.hun.ki.badi.sarem.ki.bat.hai.sujanghar.ke.liye….badi.badi.bate.karne.wale.master.ko nsarem.aani.chahiye ki.garib.log.din.taree.bar.kapre..master ko.sarkar rahane ka koi haq nhai.sarkar.me.sarem hai.to..master.ko.turant.nikal.kar.fank.dena.chahiye.garibo.ki.majaq.udate.huwe.jra.to.sarem.kro.rajasthan sarkar mohd.arshad,sahffi.sayyed.mumbai
hello dont try to too smart understand so if you dont know about politice just keep quit…..