राशन सामग्री के वितरण का सत्यापन करावे : चौधरी

सुजानगढ.: प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की पंचायत समिति के विकास अधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि जिला रसद अधिकारी चूरू तथा राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार राशन की दुकानों पर प्राप्त होने वाली सामग्री का वितरण से पूर्व जनप्रतिनिधि/अधिकारी जैसे सरपंच, प्रधानाध्यापक, ग्रामसेवक, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक द्वारा भौतिक सत्यापन करवाया जाना है। चौधरी ने बताया कि राशन सामग्री के वितरण से पूर्व दुकानों पर जो सामग्री प्राप्त हो रही है, उसका सत्यापन उपर्युक्त श्रेणी के दो सदस्यों द्वारा करवाने से यह जानकारी हो सकेगी कि कितनी सामग्री प्राप्त हुई है तथा कितनी सामग्री का वितरण किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here