सुजानगढ.: स्थानीय राशन डीलरों के प्रतिनिधि मण्डल ने उपखण्ड अधिकारी को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा । इससे पहले डिलरों ने अपनी माँगों के समर्थ में कुछ देर तक नारेबाजी की। ज्ञापन में डिलरों ने अन्न सुरक्षा योजना उपभोक्ता सप्ताह दिनांक 15 से 21 तक प्रतिमाह के स्थान पर पूरे माह गेहूँ वितरण करने की माँग की, ताकि आगामी मानसून काल में कृषि कार्य में व्यस्त किसानों को राशन मिल सके। इसके अलावा थोक विक्रेताओं द्वारा राशन सामग्री पहुँचाने के समय राशन मूल्य देने तथा एडवांस नहीं देने सम्बन्ध में बाते लिखी है। ज्ञापन में अध्यक्ष रामलाल चौधरी, मंत्री पेमाराम माली, रमजान अली, उपाध्यक्ष युसूफ गौरी, सैयद अली, सागरमल सैनी सहित 2 दर्जन डिलरों ने हस्ताक्षर किये है।
Source : Thar TV