सुजानगढ.: राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा के नेतृत्व में प्रारम्भिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खींवाराम मेहरङा को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अनिवार्य शिक्षा, मंगलबिहारी कमेटी के अनुसार समानीकरण करने की माँग की। ज्ञापन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा ने बीइइओ से वार्ता कर स्थानीय समस्याओं का समाधान करने की माँग की। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल ने तहसील अध्यक्ष शिवपाल राजियासर सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।