सुजानगढ.: आज कस्बेवासियों को गत कई दिनों से पङ रही गर्मी से निजात मिला। दोपहर लगभग 3 बजे इन्द्र देवता सुजानगढ. की धरती पर मेहरबान हुए। एक तरफ जहाँ अच्छी बरसात से गर्मी कम हुई है वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरों पर भी खुशी छाई है। पिछली बरसात के बाद जो फसल बोई गई थी, तेज गर्मी के कारण वह जलने लगी थी। आज इन्द्र देवता ने अमृत बरसाकर फसलों को हरा कर दिया है। बरसात के कारण कस्बे के गाँधी चौंक, भोजलाई बास, रेल्वे लाइन के पार, बागङा बास, नलिया बास सहित कई इलाकों में पानी भर गया। जिससे आवागमन में आम जनता को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पङा। अच्छे मौसम के कारण गर्म खाने पीने की वस्तुओं का आनन्द लागों ने दुकानों व अपने घरों में परिवार के साथ लिया।
hiiiiiiii sujangarh vashio sujangarh sahar is very handsame sahar lage raho manish from chandigarh
yaar sari hui khabare na do plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz kabhi dulia bass ki bhi news do plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz
Dulia baas mai kuch hoga to waha ki khabre denge na ?
nice photo