सुजानगढ.: कल सोमवार को सुजानगढ. में दिन भर बारिश होती रही। कल ऐसी लगा कि सुजानगढ. पर इन्द्र देव की पूर्णत कृपा बनी हुई है। गर्मी और तेज आँधियों से झूझते हुई आम जनता को बरसात के कारण चैन की साँस लेने को मिली। रविवार की रात्रि 2 बजे से शुरू हुई बरसात दूसरे दिनभर चलती रही। रात को 10 बजे तक रूक–रूक कर हल्की बरसात होती रही। लेकिन मंगलवार को फिर से उमस भरा दिन निकला।