सुजानगढ.: निर्जला एकादशी पर स्थानीय लाडनूँ बस स्टेण्ड पर दुकानदारों ने राहगीरों व यात्रियों को शरबत पिलाया। भीषण गर्मी के दौर में व्यापारियों ने यात्रियों को शरबत पिलाने का पुण्यकर्म किया। ठण्डे पानी में बनाये गये शरबत से पीने वालों की आत्मा तक तृत्प हो गई और लोग दुआ देते हुए शरबत पीकर आगे बढते रहे। यात्रियों व राहगीरों की सेवा में जगदीश भार्गव, मदन सोनी, मनसुख माली, मो. इस्तयाक खाँ, भंवरलाल टाक तथा सुभाष गुर्जर सहित अनेक व्यापारी सेवा देने में लगे हुए थे।