सुजानगढ.: नगरपालिका चुनाव को लेकर वार्ड स्तर पर लगाये जा रहे मतदाता सूचियों के अवलोकन शिविर के तहत दोपहर तक कस्बे के दो शिविर स्थल श्री दिगम्बर जैन विद्यालय तथा महावीर विद्या मंदिर बालिका के ताले दोपहर तक नहीं खुले थे। जिससे शिविर स्थल पर ड्यूटी पर आये शिक्षकों व मतदाता सूी के अवलोकन करने आये वार्ड वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पङा। इसके बाद महावीर प्रसाद बगङा ने विद्यालय के संचालक के घर पर जाकर विद्यालय की चाबी लाकर विद्यालय का ताला खोला। लेकिन दूसरे विद्यालय का ताला शाम तक नहीं खुला, जिससे बीएलओ को तपती गर्मी में पीपल के पेड् के नीचे बैठकर काम करना पङा। चिन्हित विद्यालयों को सूचित करने के बाद भी विद्यालय प्रशासन के इस ढीलेपन के बीएलओ व वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पङा।