सुजानगढ.: तहसील के गाँव बेरासर के ग्रामवासियों ने सरपंच रामस्वरूप के नेतृत्व में शिक्षा श्रम एवं रोजगार मंत्री को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गाँव में सैकेण्डरी स्कूल में पाँच शिक्षकों की नियुक्ति करने GSS के स्थान तय हो जाने के बाद GSS न लगने तथा गौशाला की चार दिवारी का कार्य करवाने जैसी समस्याये लिखी गई है। शिक्षामंत्री ने ग्रामवासियों के हल हेतु शीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया।
Source : Thar TV