सुजानगढ.: दाधीच सेवा समिति सुजानगढ. द्वारा प्राचल स्वर्णिम बसन्त युगलोत्सव स्मारिका का विमोचन समारोह दिनांक 6 जून रविवार को आयोजित किया जायेगा। स्मारिका के सम्पादक एवं संयोजक डॉ. जगदीश दाधीच के अनुसार प्रांजल स्वर्णिम बसन्त युगलोत्सव की अपार गाथा स्वरूप रचित स्मारिका का भव्य विमोचन समाज के सहृदय आर्शीवाद से आयोजित किया जा रहा है। समारोह रविवार 6 जून को प्रात: 9.30 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण, प्रतिभा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व स्मारिका विमोचन होगा। भव्य कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष गिरधारी लाल जोपट, मंत्री जीवानन्द इनाणियाँ, संरक्षक वैद्य सोहनलाल पलोङ, मदनलाल इनाणियाँ, रामकुमार जोवट, नवरत्नप्रकाश सुठवाल तथा कार्यक्रम संयोजक जगदीश दाधीच तैयारियों में जुटे है।
Source : Thar TV