ईधन कीमतों की वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूँका

सुजानगढ.: भारतीय जनता पार्टी की सुजानगढ. शहर व देहात इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में पैट्रोल, डीजल, रसोईगैस व केरोसीन तेल की कीमतों में की गई वृद्धि के विरोध में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह का पुतला फूँका गया। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने मंहगाई के सारे रिकार्ड तोङ दिये है। पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि कर सरकार ने मंहगाई को और बढाने का कार्य किया है तथा मंहगाई पर काबू पाना सरकार के बस की बात नहीं है। पार्टी ने कहा कि बढती हुई मंहगाई के कारण आम आदमी की रोजी-रोटी छीन रही है और सरकार कोई ठोस उपाय नहीं कर रही है। इस अवसर पर भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष गणपतराम डोगीवाल, सुभाष पारीक, इन्द्रचन्द सोनी, नटवरलाल छापरवाल, आबिद खिंची, प्रकाश भार्गव, आलोक शर्मा, संतोष बेङिया, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here