सुजानगढ.: स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर टिकटों की दलाली के आरोप में एक जने को स्पेशल लाइग टीम ने बुधवार को सुबह गिरफ्तार किया है। प्राप्त् जानकारी के अनुसार रेल्वे की स्पेशल लाईग टीम के चीफ विजिलैंस अधिकारी संजीव शर्मा के नेतृत्व में रेल्वे बुकिंग पर लाईन में लग हुए टिकटों के दलाल बनवारीलाल पुत्र सुरजमल तोषनीवाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल टीम ने गिरफ्तार आरोपी से दस टिकटें तथा एक मोबाइल और कुछ नगद रूपये बरामद किये। स्पेशल टीम ने गिरफ्तार आरोपी को आपीएफ डेगाना के सब इंस्पेक्टर को सुपुर्द कर दिया है। गौरतलब है कि आरोपी बनवारी पूर्व में टिकटों की दलाली के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। जिसका रेल्वे न्यायालय बीकानेर में मामला विचाराधीन है।