सुजानगढ.: क्षेत्र के साण्डवा थानान्तर्गत दहेज प्रताङना के एक मामले में स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के तेजाराम एफसी ने स्थायी वारंटी सुमेराराम पुत्र जालूराम नायक निवासी अमरसर को उसके गाँव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।