नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

सुजानगढ.: वार्ड न. 9 व 10 के वासियों ने लाडनूँ रोङ स्थित नाले की सफाई बाबत एक ज्ञापन नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को दिया, पत्र में लिखा है कि नाले में पानी की निकासी नहीं हो रही है अनेक जगह नाले में कचरा भरा होने से पानी सङक पर आ रहा है। नाले की गन्दगी से मौहल्ले में बदबू तथा मच्छरों का प्रकोप है। मौहल्ले वासियों के अनुसार ये समस्या 3-4 वर्षों से है बार-बार शिकायत के बावजूद इसका हल नहीं हो रहा है। समस्या का हल नहीं होने पर नाले में मिट्टी डालकर इसे बन्द करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में 50 मौहल्लोवासियों ने हस्ताक्षर किये है।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here