सुजानगढ.: आज कस्बे में हुई मामूली बरसात ने नगरपालिका की पोल खोलकर रख दी है। पिछले सामाचारों में चेतावनी दी गई थी कि नालियों में जमा कचरा व किचङ बरसाती पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न कर सकते है। आज में मामूली बरसात से गाँधी चौक व सब्जी मण्डी में अनेक जगह पानी इकट्ठा हो गया। इस बरसात ने दुकानदारों को आगे होने वाली तेज बरसात की कल्पना से डरा दिया है। गाँधी चौक से जैन मन्दिर की गली में 2-2 फीट पानी भर गया जिससे पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानी हुई। अगर नगरपालिका प्रकृति की इस चेतावनी से नहीं जागा तो नगर को भारी परेशानी का सामना करना पङ सकता है।
Source : Thar TV