सुजानगढ.: जन चेतना मंच ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सुजानगढ. आगमन पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 3 माँगें रखी गई जिसमें डॉ. सरोज छाबङा व डॉ. शेरसिंह को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करने चिकित्सालय में 100 बिस्तर के अनुरूप स्टॉफ पूर्ति करने तथा चिकित्सालय परिसर में मरीजों को परेशान करने वाले लपका गिरोह के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने का निवेदन किया गया है। साथ ही निजी लेब एवं मेडिकल स्टोर्स की जाँच कर भ्रूण हत्या एवं भ्रष्टाचार में चिकित्सकों की साठ गाँठ की माँग की गई है। ज्ञापन में सुरेन्द्र भार्गव, सिराज खाँ, जगदेव बेङा, बजरंग सैन सहित कई व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किये।