सुजानगढ.: पंचायत समिति में आज मरूदेश संस्थान के तत्वाधान में महात्मा गाँधी के संस्कारों को प्रचारित-प्रसारित करने वाले बोर्ड का लोकार्पण जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जुट केलर्स एसोसिएशन कोलकाता के अध्यक्ष निर्मल भूतोङिया ने की। इस अवसर पर गोदारा ने कहा गाँधी जी भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व के आदर्श है।
Source : Thar TV