सुजानगढ.: नाथो तालाब रोङ स्थित शनि भगवान मन्दिर में बालाजी महाराज व शनि भगवान की मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा समारोह के अन्तर्गत आज प्रथम दिवस पण्डितों द्वारा देवताओं का आहवान किया गया। पण्डित गोपाल पारीक ने बताया कल विशेष पूजा अर्चना व हवन का कार्यक्रम होगा तथा परसो 4 जून को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
Source : Thar TV