सुजानगढ.: नाथो तालाब रोङ स्थित सूर्यपुत्र श्री शनिदेव मन्दिर का जीर्णोद्धार शनि भक्तों द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुआ है। उक्त मन्दिर में दिनांक 2, 3 व 4 को शनि सिंगणापुर मूर्ति व हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का आयोजन शनिभक्त भंवरलाल अमरचन्द भाटी द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। मन्दिर के वर्तमान पुजारी जेसराज भार्गव ने बताया कि यह मन्दिर करीब 150 वर्षों पुराना है जहाँ भक्तों की हर इच्छा शनिदेव पूर्ण करते हैं। वर्षों पुराने इस मन्दिर में हनुमान जी महाराज व शनि सिंगणापुर की मूर्तियों की स्थापना होने जा रही है। जिसका भी अद्भुत महत्व है। शनि की साढे. साती वाले भक्तों द्वारा श्रद्धा व विश्वास से पूजा अर्चना करने पर उनके दु:ख शनिदेव व हनुमान जी महाराज समाप्त कर देते है।
Source : Thar TV