सुजानगढ.: कल शाम अल्की वर्षा के बाद रात्री बारह बजे तुफानी हवाओं के साथे तेज वर्षा हई। तेज हवाओं के साथ हुई वर्षा से अनेक जगह बिजली के तार टूट गये जिससे शहर की बिजली गुल हो गई। पूरा रात बिजली चले जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पङा। रात्री को लगभग 15 mm वर्षा हुई जिससे आज गर्मी से राहत मिली। पूरे दिन आसमान में गर्द का गुब्बार छाया रहा तथा उमस बनी रही। अगले 24 घंटों में आंधी व वर्षा की संभावना है।
Source : Thar TV
good job