सुजानगढ.: मनीष हरीजन हत्याकांड के मामले में आज मनीष के चाचा धनराज आर्य ने शिक्षा श्रम व रोजगार मंत्री को एक पत्र सौंपा कर मामले की जाँच DYSP नितेश आर्य व विष्णुदत्त विश्नोई को सौंपने की माँग की है। आर्य के अनुसार मामले की आला अधिकारियों व गृहमंत्री द्वारा बदल दी गई है। जबकि पीङित परिवार व दलित समाज जाँच से संतुष्ट थे। पत्र में आशा व्यक्त की गई है कि मंत्री जी के गृह क्षेत्र का मामला होने से पीङित परिवार को जरूर न्याय मिलेगा। शिक्षामंत्री ने आर्य को न्याय के लिये आश्वास्त किया।
Source : Thar TV