अवैध शराब पकङी

सुजानगढ.: आबकारी पुलिस ले लाछङसर गाँव में शनिवार को छापा मारकर अवैध शराब बरामद की। आबकारी पुलिस ने जानकारी दी थी कि आबकारी सहायक निदेशक रूपसिंह चारण के नेतृत्व में आबकारी पुलिस दल ने लाछङसर गाँव से पंजाब एवं हरियाणा में निर्मित और वहीं के लिए बेची जाने वाली शराब को यहाँ अवैध रूप से बेचने के लिए लाई गये पव्वे और बोतले बरामद की हैं जबकि आरोपी रामूराम पुत्र भगवानाराम जाट मौका पाकर फरार हो गया। सहायक निदेशक रूपसिंह चारण ने अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए सुजानगढ. तहसील के भी कई गाँवों का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here