सुजानगढ.: छत्तीसगढ. सरकार के गृह, जेल एवं सहकारी मंत्री नानकीराम कंवर ने शुक्रवार को सालासर बालाजी के दर्शन कर धोक लगाई। नानकीराम कंवर ने बालाजी के दरबार में माथा टेककर देश में अमन व चैन की दुआ माँगी। नानकीराम कंवर के सालासर पधारने पर पुजारी परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत-सत्कार किया तथा उनसे पूजा अर्चना करवाई।