राजकीय अस्पताल में मरीज के साथ बदसलूकी हुई

    सुजानगढ.: राजकीय बगङिया चिकित्सालय में कल रात्री को मरीज के साथ हुई। बदसलूकी की घटना को लेकर भोजलाई बास के युवा आज अस्पताल में एकत्रित हो गये। यहाँ से वे शिक्षा श्रम एंव रोजगार मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के निवास पहुँचे तथा डॉक्टर की करतूत बताई। मेघवाल ने पंचायत समिति में बैठक में तुरन्त BMHO डॉ. महेश वर्मा को बुलाकर इस घटना की जानकारी ली। उन्होंने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए डॉक्टरों को जोरदार लताङ लगाई तथा अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को कहा। घटना के खिलाफ ज्ञापन देने आये। भोजलाई बास के लोगों को उन्होंने आश्वास्त किया कि इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही होगी। उन्होंने डॉ. शेरसिंह को मीटिंग में बुलाकर फटकार लगाई।


    Source : Thar TV

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here