सुजानगढ.: समाजसेवी संस्था द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ. द्वारा संचालित नि:शुल्क जल सेवा योजना विगत दो माह से जारी है। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोङिया के अनुसार इस पुनित प्रकल्प के माध्यम से मई माह में बैजनाथ गाङोदिया चैरीटेबल ट्रस्ट गोहाटी के सौजन्य से 227 टैंकर नि:शुल्क जल आपूर्ति की गई है। भूतोङिया के अनुसार अप्रैल माह से चल रही योजना को बारिश आने तक जारी रखा जायेगा। योजना प्रभारी गिरधर शर्मा के अनुसार जून माह में इस योजना के संचालनार्थ पी.एम. छाबङा चैरीटेबल ट्रस्ट कोलकाता का आर्थिक सौजन्य मिल रहा है। योजनान्तर्गत नगर प्याऊ, पशुसेवार्थ खेली गौशाला, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।
Source : Thar TV