सुजानगढ.: कस्बे के दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ. की ओर से आज रविवार को तहसील नागरिक समिति जयपुर तथा फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में जीवनमल सुरेन्द्र कुमार सेखानी बीदासर के सौजन्य से विशाल नि:शुल्क चिकित्सा व जाँच शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर संयोजक गिरधर शर्मा व प्रदीप डोसी ने बताया कि शिविर में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल जयपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल कासलीवाल, कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. नरेश सोनी, शिशु उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित भराङिया, शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशान्त महावर, शिशु रोग न्यूरोलोजिस्ट डॉ. शरद शर्मा, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील दण्ड तथा एसएमएस हॉस्पीटल जयपुर के उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा रोगियों की जाँच कर उन्हें परामर्श देंगे।