सुजानगढ.: स्थानीय पथिक सेना आश्रम में किसान नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रृद्धाजंलि देने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि स्व. राजेश पायलट गरीब व किसान तथा मजदूरों के नेता थे। संसद में उन्होंने हमेशा किसानों और मजदूरों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए उनकी आवाज को कभी दबने नहीं दिया। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धाजंलि सभा में मुकनसिंह, सागरमल शर्मा, नत्थु महाराज, नन्दकिशोर शर्मा, रतनलाल गुर्जर, शेराराम गुर्जर, कालूराम गुर्जर, सोनू स्वामी, डूँगरदास स्वामी, शेरसिंह धाभाई आदि लोग उपस्थित थे।