सुजानगढ.: शिक्षा, श्रम व रोजगार मंत्री ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और समाज के इस महत्वपूर्ण वर्ग से जुङी जनाओं के निष्पादन हेतु धन की कमी नहीं आने की बात कही। मेघवाल ने सुजानगढ. रविवार को सुजानगढ. कस्बे के एक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस लोकार्पण के मुख्य अतिथि होने के नाते वे आवाम को सम्बोधित कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा, विज्ञान एवं तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि आज के युग के अनुसार इस सच्चाई की उपेक्षा करने वाला समाज सभी क्षेत्रों में पिछङ जायेगा। इसलिए बच्चों को शिक्षा और तकनीक से जोङने की बात कही। उन्होंने कहा कि सूचना, शिक्षा और रोजगार का अधिकार लोगों को दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए बीपीएल को दो रूपये किलो गेहूँ की योजना लागू की है, जिससे लाखों परिवारों के खाद्यान्न हितों की सुरक्षा हुई है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य ने की। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के लिए आधारभूत सुविधाएँ मुहैया कराना चाहती है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार द्वारा लगाए गए धन का सदुपयोग हो। मोहम्मद अली, शेरमोहम्मद चौहान, विद्याधर बेनीवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर गुलाम सद्दीक छींपा, मो. इदरीश गौरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर सामुदायिक भवन का उदघाटन किया। इस मौके पर तहसीलदार महेन्द्रसिंह चौधरी सहित सुजानगढ. के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।