आग से हुई बच्चे की मौत

सुजानगढ.: तहसील के गाँव नोहङिया की रोही में स्थित एक ढाणी में मंगवार को सुबह एक झोपडे. में आग लग जाने के कारण से उसमें सो रहे एक नौ वर्षीय बालक की अकाल मृत्यु हो गई। बच्चे को मौत के मुँह में जाता देख उसकी माँ बेहोश हो गई उन्हें सब- सेन्‍टर में भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव नोहङिया में मघाराम मेघवाल ढाणी बनाकर रहता है। मघाराम की ढाणी में एक झोपङे में अचानक आग लग गई, इससे मघाराम का बच्चा जगदीश बुरी तरह से जल गया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे को जलता देख उसकी माँ कमला बच्चे को बचाने के लिए दौङी तो वह खुद भी कुछ झुलस गयी तथा इस घटना के कारण वह बेहोश हो गयी। आस-पास पानी नहीं होने के कारण मिट्टी के कुण्डे भरकर डाले गये। नरेगा श्रमिकों की मदद से आग काबू में आ सकी। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर साण्डवा थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई, एएसआई इलियास खाँ जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तथा वहाँ का जायजा लिया।

क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी ने भी सांत्वना देने के लिए घटनास्थल पर पहुँचे तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता

दिलवाने का आश्वासन दिया। आग के कारण झोपङे में रखा घरेलू सामान भी जल गया। पुलिस के द्वारा शव को

पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here