आमान परिवर्तन के बाद प्रथम बार दौङी माल गाङी

सुजानगढ.: गत दो वर्षों से बन्द हुई जोधपुर-दिल्ली एक्सप्रेस रेल सेवा बंद होने के बाद और आमान परिवर्तन के बाद शुक्रवार को प्रथम बार मालगाङी के सुजानगढ. पहुँचने पर सैंकङों कस्बेवासियों ने ड्राईवर व स्टाफ का स्वागत कर खुशी का इजहार किया। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष हाजी गुलाम सद्दीक छींपा ने सर्वप्रथम मालगाङी के ड्राइवर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, महावीर इन्टरनेशनल के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाङिया, युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मदन सोनी, कोलकाता प्रवासी प्रदीप भूतोङिया, अनिल मोदी आदि ने मालगाङी के स्टाफ का स्वागत कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्टेशन मास्टर सुमेरसिंह तथा रेल्वे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here