सुजानगढ.: क्षेत्र के सालासर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला नाम कमला पत्नि सोहनलाल जाट निवासी वामणिया ने रिपोर्ट दी कि तुलछाराम तथा उसकी पत्नी और उसके पुत्र माँगीलाल ने एक होकर मेरे घर में प्रवेश किया और मेरे साथा मारपीट की व गालियाँ निकाली और सोने का फुलङा तोङकर ले गये। पुलिस के द्वारा माता-पिता व पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गई है।