सुजानगढ.: वृत के सालासर थाने में राजाराम पुत्र पन्नाराम जाट निवासी लोढसर हाल सहायक जलदाय विभाग भीमसर प्याऊ ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार रात्री को पार्वतीसर से महावीर, राजू तथा शम्भूसिंह व चार-पाँच अन्य लोग आये तथा मेरे साथ मारपीट की व रूपये तथा लॉग बुक ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।