सुजानगढ.: दादा कायमखाँ दिवस पर आज सोमवार को सुजानगढ. के कायमखानी युवा वर्ग के द्वारा मनाया जायेगा तथा इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इस रक्तदान शिविर की सफलता के लिए एक समिति का गठन हुआ है जिसमें संयोजक शाकिर खान बैसवा, शैरू खाँ, सलीम खाँ नसवाण, लियाकत खाँ, अब्दूल मजीद धोलिया, आरीफ खाँ हासमखानी, मुराद खाँ ताजनाण आदि कायमखानी समाज के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा जनसम्पर्क कर रक्तदान शिविर को सफल बनाने की अपील की जा रही है। रक्तदान शिविर ब्लड बैंक सुजानगढ. में आयोजित किया जायेगा।