सुजानगढ: कस्बे के होली धोरा के निवासी महफूज खाँ को आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव इलियास खाने के द्वारा शहर ब्लॉक युवा अध्यक्ष पद हेतु नियुक्ति प्रदान की गई। महफूज खाँ पार्टी के विकास एवं रालोद की नीतियों के अनुरूप कार्य करने का संकल्पबद्ध हुए। इस उपलक्ष में नूर मोहम्मद, मुराद खाँ, मनवर खाँ, सैजू खाँ, एड. मो. दयान, शाकिर बैसवा सहित अनेकों लोगों ने बधाई देते हुए प्रदेश सचिव इलियास खाँ का आभार जताया।
honest young mandawaria