भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल ने SDM को ज्ञापन सौंपा

सुजानगढ.: भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल, सुजानगढ. ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन आज SDM अजीत सिंह राजावत को सौंपा। ज्ञापन में सुजानगढ. तहसील में पेयजल किल्लत विद्युत आपूर्ति की अनियमितता एवं नरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में लिखा गया है। शहर में 3 दिन से पेयजल सप्लाई, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना के अन्तर्गत टैंकरों से पानी सप्लाई को प्रशासन का नकारापन बताया गया है। किसानों को अपर्याप्त बिजली सप्लाई पर रोश प्रकट किया गया है। नरेगा में फर्जी मस्ट्रोल भरने व मजदूरों को कार्य को मशीनों से करवाने का आरोप लगाया गया है। केबीनेट मंत्री के क्षै९ में इस तरह की अनियमिताओं पर दु:ख प्रकट करते हुये शीघ्र समस्याओं का समाधान ना होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में नगर अध्यक्ष झंवरीमल देहात मण्डल अध्यक्ष गणपत डोगीवाल पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी आदि शामिल थे।


Source : Thar TV


Source :Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here