सुजानगढ.: तहसील के क्षेत्र साण्डवा पुलिस ने बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवरलाल पुत्र रामूराम बावरी वासी मगरासर को मंगलवार को शाम चार बजे गिरफ्तार किया है। साण्डवा पुलिस थाने में मगरासर की ही एक विवाहिता ने मुलजिम के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।