सुजानगढ.: नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन हाजी गुलाम सद्दीक छींपा, ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, वरिष्ठ नागरिक नरसाराम फलवाङिया के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर डेगाना-रतनगढ. वाया सुजानगढ. उ.प.रे. पर बने गेट न 21 व 22 पर अण्डरब्रिज व ओवरब्रिज की माँग की है। तीनों पदाधिकारियों ने पत्र में लिखा है कि सुजानगढ. रेल्वे स्टेशन के दोनो ओर गेट न. 21 व 22 पर अण्डरब्रिज व ओवरब्रिज की माँग पिछले दो तीन साल सालों से उठाई जा रही है फिर भी रेल प्रशासन के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई जा रही है। इस कारण दोनों गेटों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर भारी यातायात होने के कारण दुर्घटना की संभावनाएँ दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। कस्बे की आधी जनसंख्या रेल्वे लाइन के पार ही बसी है और नई कॉलोनियों का निर्माण भी उसी तरफ हो रहा है। अत: जनहित को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही की माँग की है।