सुजानगढ.: फोर्टिस एस्कोर्ट्स हॉस्पीटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा कस्बे के दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ. में नि:शुल्क शिविर परामर्श दिया गया तथा ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, इको डोप्लर जाँचों का लाभ दिया गया। शिविर में सुजानगढ. तहसील व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी आये ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जाँच करवाकर शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर में 365 रोगियों को लाभ प्राप्त हुआ। फोर्टिस एस्कोर्ट्स हॉस्पीटल के जनसम्पर्क प्रबन्धक वीरेन्द्र पारीक ने बताया कि फोर्टिस एस्कोर्ट्स ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत आयोजित किये गये इस शिविर का आयोजन विश्वस्तरीय उपचार सेवाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लक्ष्य को लेकर किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल कासलीवाल ने हृदय की रक्त वाहिनियों में रूकावट, ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज से प्रभावित बङी संख्या में रोगियों को परामर्श देकर ईको डोप्लर एवं ईसीजी जाँच के द्वारा बीमारी की पहचान कर उपचार किया। साथ ही केंसर सर्जन डॉ. नरेश एसएमएस अस्पताल, जयपुर के पेट विशेषज्ञ डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा, डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील ढण्ड ने भी अपनी सेवाएँ प्रदान की। सुजानगढ. तहसील विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल जैन, संयोजक प्रदीप डोसी, राजकुमार बाफना ने बताया कि सुजानगढ. क्षेत्र में विशिष्ट चिकित्सा सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण फोर्टिस एस्कोर्ट्स हॉस्पीटल, जयपुर के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया। शिविर का उदघाटन श्रीमति मधु सेखानी ने फीता काटकर किया।