सुजानगढ.: कस्बे के लाडनूँ बस स्टेण्ड पर मंगलवार को तीन व्यक्तियों के द्वारा आवारागर्दी की जा रही थी। जिनको एएसआई उम्मेदसिंह ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा पुत्र गोविन्दराम जाट लुहारागाढा, प्रफुल्ल पुत्र हरीओम सोनी, विकास, स्थानीय लाडनूँ बस स्टेण्ड पर आवारागर्दी कर रहे थे उन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहाँ उन्हें 10000 हजार रूपये के जमानत मुचलकों पर रिहा कर दिये जाने के आदेश एस डी एम के द्वारा दिये गये।