सुजानगढ.: नर्सिग की जन्मदाता फालेरसे नानटेंगल के जन्म दिवस पर कल विश्व नर्सिग दिवस मनाया जायेगा। इसी के उपलक्ष में कल क्षेत्र के प्रसिद्ध बालाजी नर्सिग इन्सटीट्यूट से एक जागरूकता रैली निकाली जायेगी।
प्रबन्ध निर्देशक पूसाराम चन्देलिया के अनुसार रैली के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा युवाओं को इस पेशे में समर्पण का भाव पैदा किया जायेगा। रैली को Dr. N.K. प्रधान प्रात: 8 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Source: Thar TV