विश्व नर्सिग दिवस आज

सुजानगढ.: आज विश्व नर्सिग दिवस है। ये दिवस नर्सिग की जन्मदात्री फ्लोरेस नाइटेगल के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। इसी दिवस के उपलक्ष्य में बालाजी नर्सिग इन्सटीट्यूट के द्वारा एक जागरूक रैली निकाली गई। प्रात: 8 बजे डॉ. NK प्रधान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरे नगर में धूमकर स्वास्थ्य के प्रति जागृत करने के लिये छात्र-छात्राओं ने नारे लगाये। रैली के बाद इन्सटीट्यूट में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ MD पूसाराम चन्देलिया व प्राचार्य हरीराम बुरङक ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में अपने हाथ में मोमबती लेकर सेवा व समर्पण की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here