सुजानगढ.: मुम्बई के TV धारावाहिक निर्माता निर्देशक पवन कुमार स्वामी अपनी टीम के साथ आज सुजानगढ. आये। अपने आगामी धारावाहिक त्रिकालदर्शी प्रभु वाल्मिकी के कलाकारों के चयन के लिये वे जिले भर में ऑडिशन करेंगे। धनराज आर्य के अनुसार ऑडिशन 20 जून को हॉटल BDS में आयोजित होगा। अलंकार फिल्मस के बैनर तले बनने वाले धारावाहिक में मधुर संगीतकार रवीन्द्र जैन संगीत देंगे। पवन के साथ बीकानेर के गायकार राजकुमार चोगरा भी थे।
Source : Thar TV
I wanna acting in TV shows
plzz give me a chance …I need …