कस्बे में हुई चोरी की घटना

सुजानगढ.21 मई: स्थानीय लुहारागाढा में स्थित एक सूने मकान में बीती रात को चोरी हो गई।  चोर सोने चाँदी के जेवरात व हजारों रूपये नगद चुरा कर ले गये। सूत्रों से पता करने पर जानकारी मिली कि धनराज पारीक के मकान में रायचंद गुर्जर किराये पर रहता था। रायचंद दुबई रहता है। यहाँ उसकी पत्नी और दो पुत्र रहते है। पत्नी तथा एक बच्चा डीडवाना किसी शादी में गई हुई थी। दूसरा बच्चा घटनास्थल पर ही था। कल गुरूवार को जब बच्चा दोपहर में घर में अकेला ही था तब किसी व्यक्ति ने उससे अकेले होने का कारण पूछा तो उसने माँ के डीडवाना होने की बात बता दी। रात को बच्चा घर के ताला लगाकर अपने चाचा के घर चला गया। पीछे से चोरों ने घर के ताले तोङकर जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here