सुजानगढ़ : आज दिन दहाङे RDS पब्लिक स्कूल के पीछे गोगामेड़ी बास में विजय कुमार चितलांगिया के घर मातृ छाया में चोरी हो गई। चितलांगिया जो सालासर में धर्मशाला में अपनी ड्यूटी पर थे तथा उनकी पत्नी पङिहारा गई हुई थी। पिछे से चोरों ने दिन-दहाङे घर की कुंडी को तोड़ कर मकान में घुसे तथा दरवाजे की जाली तोङकर मकान में घुस गये।
जिस कमरे में 2 अलमारियाँ थी चोरों ने उस कमरे में घुस कर अलमारियों को तोङकर पूरा सामान बिखेर डाला। पुलिस उपअधिक्षक नितेष आर्य ASI अलादीन ने घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का मुआयना किया। चोर कितना माल ले गये इसके बारे में अभी पता नहीं चला है। मकान में पहले भी चोरी हो चुकी है।
Source: Thar TV