बीदासर: कल रात्री बीदासर के वार्ड न.8 त्रिलोक सागर कुँए के पास व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष सुरेश कन्दोई के घर लाखों रूपये नगद व आभूषणों की चोरी हो गई।
पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मकान मालिक सुरेश कन्दोई व उसकी धर्मपत्नी तथा पुत्र व पुत्रवधु घर में सामने के अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। चोरों ने घर के पीछे से कमरे की खिङकी की ग्रील तोङ कर प्रवेश किया। कमरे में अल्मारी तोङ लॉकर से लाखों रूपये का सोना- चाँदी व सवा लाख रूपये नगद चूरा कर ले गये। DYSP नितेश आर्य व थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझङिया ने घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। चूरू क्राइंम ब्राँच SSL की टीम ने फिंगर प्रिन्ट व फुटप्रिन्ट उठाये। घटना से बीदासर कस्बे में सनसनी फैल गई।
Source : Thar TV