सुजानगढ.: स्थानीय पंचायत समिति सभागार में तालुका विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विकास अधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि आँगनबाङी कार्यकताओं व आशा सहयोगिनियों को आखातीज के विवाह पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्प दिलवाया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेन्द्रसिंह राठौङ ने कहा आमजन तक कानून की जानकारी पहुँचाना समिति का उद्देश्य है। CDPO आत्माराम ने भी शिविर को सम्बोधित किया। समिति के सचिव धर्मेश भोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Source : Thar TV