बरतन साफ करने के नाम पर ठगी

सुजानगढ.: बागरेचा बास में आज कुछ युवकों को बर्तन साफ करने के नाम पर महिला से सोना हङपने के आरोप में गिरफ्तार किया। थानाधिकारी संजीव स्वामी के अनुसार ये लोग घर में अकेली रहने वाली भोली-भाली महिलाओं को बर्तन साफ करने का कह कर उनके जेवर साफ करने का कहते है। महिलायें इनके झाँसे में आकर इन्हें अपने जेवर सौंप देती है। ये ठग ऐसे केमीकल से जेवर साफ करते है जिसमें आधा सोना केमीकल में घुल जाता है। उन्होंने महिलाओं से ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहने की अपील की है।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here