सुजानगढ.: तरबूज का नाम आते ही मुँह में पानी आना वाजिब है। गर्मियों के मौसम में ये फल, सब्जी मण्डी, सङकों के किनारे बङे-बङे ढेर लगा कर बेचा जाता है। गर्मी से राहत दिलाने व लू से बचाने में ये फल रामबाण औषधी माना जाता है। शहर में स्टेशन रोङ, स्टेडियम सहित अनेक जगह तरबूज मण्डिया लगी है। इसकी फसल रींगस चौमूं क्षेत्र में बरसाती नदियों की मिट्टी में होती है।
Source: Thar TV