सुजानगढ.: दैनिक आसपास समाचार पत्र द्वारा आयोजित सुजानगढ् फेस्टीवल 2010 आज रात्री 10 बजे सम्पन्न हो जायेगा। ये मेला सुजानगढ. वासियों के दिलों में मिठी यादे छोङ जायेगा। 2 मई को शुरू हुये मेले में कस्बे सहित आस-पास के ग्रामवासियों ने भरपूर आनन्द लिया। कल लोगों के कदम जब स्टेडियम की तरु बढेगे तो वहाँ तनहाइयाँ व सुनापन के अलावा कुछ नहीं होगा। स्टेडियम में 4-5 दिनों बाद बच्चे की क्रिकेट खेते दिखेंगे। उल्लेखनीय है इससे पहले राजस्थान पत्रिका ने भी PCB स्कूल के मैदान में मेला लगाया था।
Source : Thar TV